नेमरा में लगभग 10 किलोमीटर का काफिला रहा देशोंम गुरु के अंतिम यात्रा में , आंखे नम थी और आसमान भी रो कर विदाई दे रहा था , यादों में हमेशा रहेंगे महापुरुष शिबू सोरेन

सर्च न्यूज , सच के साथ : देशोंम गुरु शिबू सोरेन अब पंचतत्व में विलीन हो गए है , उनके विचार और यादें हमारे बीच हमेशा रहेंगे । झारखंड के लोगों में उनकी कितनी लोकप्रियता थी वो उनके अंतिम सफर से ही पता चलता है , उनके गांव नेमरा में लगभग 10 किलोमीटर तक का काफिला उनके अंतिम दर्शन के लिए था । आंखे सबके नम थी और आसमान भी रो कर उनको अंतिम बिदाई दे रहा था ।
बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल
महान व्यक्तित्व के स्वामी सोरेन जी के अंतिम दर्शन के लिए बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उन्हें देख कर श्रद्धांजलि देना चाहता था । हर आंखों में उनके लिए श्रद्धा थी ।