October 19, 2025

हिन्दू पीठ मे तीन दिवसीय गणपति महोत्सव 27 से, होगी विशेष पूजा व आरती

IMG-20250820-WA0062

सर्च न्यूज , सच के साथ ,जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि इस वर्ष हिन्दू पीठ द्वारा तीन दिवसीय गणपति महोत्सव का आयोजन 27 से 29 अगस्त तक होगा. 27 अगस्त को सुबह से ही भगवान गणेश की विधि-विधान से विशेष पूजा होगी एवं संध्या 6 बजे से विशेष आरती के बाद संध्या 7 बजे से मंचीय कार्यक्रम होगा. रात्रि 8 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा. महोत्सव के पहले दिन यानी 27 अगस्त को जमशेदपुर के सभी राजनीतिक दल एवं सामाजिक कार्यकर्त्ताओ को निमंत्रण दिया गया है. महोत्सव के दूसरे दिन यानी 28 अगस्त का कार्यक्रम महिलाओ को समर्पित होगा. इस दिन जमशेदपुर पूर्वी एवं ईचागड की विधायक के साथ साथ जमशेदपुर की समाजिक एवं राजनीतिक दल की महिलाए शामिल होगी. महोत्सव के अंतिम दिन यानी 29 अगस्त को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विहिप, भूतपूर्व सेवा सैनिक परिषद, विद्यार्थी परिषद, लघु उधोग भारती, संस्कार भारती, इसरो के सदस्य शामिल होगे. इस वर्ष गणपति महोत्सव का सफल आयोजन के लिए हिन्दू पीठ के महासचिव दिलजय बोस एवं सुरक्षा प्रमुख सोमनाथ सिंह को विशेष जिम्मेवारी दी गई है.