दिशोम गुरु के निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक ,राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे

जमशेदपुर। पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन सह झारखंड राज्य सभा सांसद का निधनका निधन सोमवार की प्रातः दिल्ली क गंगाराम अस्पताल में हो गया। राज्य सरकार उनके सम्मान में राज्य सरकार द्वारा दिनांक 04.08.2025 से 06.08.2025 तक यानी तीन दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है। उक्त अवधि में झारखण्ड राज्य के उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि सभी कार्यालय बंद रहेंगे ।