October 18, 2025

खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई में 3 वाहन जब्त

khanan-task-force

जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु खनन टास्क फोर्स द्वारा नियमित छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय द्वारा मंगलवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू खनिज का अवैध रूप से परिवहन करते हुए वाहन संख्या JH09AP-7863 को पकड़ा गया, जिसे जब्त कर सुरक्षार्थ मानगो थाना परिसर में रखा गया है.
इसी प्रकार कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थर चिप्स खनिज का अवैध परिवहन करते हुए हाईवा संख्या JH22G-7681 एवं OD11W-9973 को जप्त किया गया है, जिन्हें सुरक्षार्थ कोवाली थाना परिसर में रखा गया है.
जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं उससे संबंधित गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु लगातार निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में विधिसम्मत अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.|