October 18, 2025

आज गांधी, भगतसिंह के साथ प्रेमचंद को भी याद करने की आवश्यकता है:डाॅ.भारती कुमारी

Pi7_Tool_IMG-20250731-WA0069

सर्च न्यूज ,सच के साथ : कोल्हान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ कुलगीत से हुआ। दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रेमचंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अध्यक्ष डॉ भारती कुमारी, प्रोफेसर संतोष कुमार एवं सहायक शिक्षण की उपस्थिति में हुआ।
छात्राओं ने ग्रुप नृत्य द्वारा मंगलाचरण किया।
प्रोफेसर संतोष कुमार ने प्रेमचंद -लूशुन-गोर्की को याद कर उनके साहित्यिक चित्रकारिता को उकेरा।
सरिता ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
छात्र -छात्राओं ने कालजयी कहानी कफ़न का मंचन कर घीसू-माधव और बुधिया के द्वारा आज के स्वार्थपरक यथार्थ की ओर संकेत किया क्योंकि यह आज भी प्रासंगिक हैं।
शिक्षक देवेन्द्र मिश्र ने बड़े भाई साहब कहानी का एकल नाटकीय प्रस्तुति दी।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ.भारती कुमारी ने कहा की आज गांधी, भगतसिंह के साथ प्रेमचंद को भी याद करने की आवश्यकता है क्योंकि प्रेमचंद की कथा साहित्य में समूचे भारत का मनोभाव समाहित है।वे जनवादी चेतना के लेखक थे, जिन्होंने शोषण वर्ग में प्राण फूंक दिया।
छात्रा सीनी और माधुरी ने मंच संचालन किया और शिक्षण सहायक अरविंद दास ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
आयोजन में स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के सेमेस्टर द्वितीय और तृतीय के छात्र -छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे।