October 18, 2025

आदिवासी नृत्य-गीत के साथ व्यंजनों का रहा जलवाबिष्टुपुर संत जॉर्ज चर्च समिति का कार्यक्रम

nritya-ayojan

जमशेदपुर : बिष्टुपुर बी रोड स्थित संत जॉर्ज चर्च समिति ने आदिवासी दिवस पर ‘आदिवासी खाद्य एवं सांस्कृतिक उत्सव’ का आयोजन किया. इसमें शहर के 15 शाखा चर्च के सदस्य शामिल हुए. आयोजन में आदिवासी गीत संगीत, नृत्य, संदेश, आदिवासी परिधान प्रतियोगिता आदि की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. साथ ही व्यंजनों और आदिवासी उत्पादों के स्टालों पर लोगों की भीड़ उमड़ी. आयोजन के पूर्व दिवंगत शिबू सोरेन और दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई. आयोजन के मुख्य अतिथि सेल टैक्स अधिकारी उज्जवल मिंज और उनकी धर्मपत्नी थीं. उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर एकजुट रहने का आह्वान किया.
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण आदिवासी परिधान प्रतियोगिता थी. इसमें निर्णायक की भूमिका मिलन पूर्ति, जोशिका पूर्ति और विनय पूर्ति ने निभाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जमशेदपुर पेरिस पुरोहित अरुण बरवा और धन्यवाद ज्ञापन सचिव अचल प्रकाश तिर्की ने किया. संचालन आकाश गुडिय़ा और एंजेल कंडुलना ने किया. महिला समिति की आलोमिना कंडुलना के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत और विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम में रेव मरकस मुखी, रेव जॉन कंडुलना और रिटायर्ड रेव सिरका, सुशील कांडिर ने आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दी. आयोजन के समापन पर रेव बरवा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.