आदिवासी समाज बच्चों के शिक्षा पर ध्यान दे : गणेशराम

जामदा प्रखंड के कीनपुर स्थित पकाणा पाट में तीन दिवसीय जंताल मेले का शुभारंभ
रायरंगपुर| जामदा प्रखंड के कीनपुर स्थित पकाणा पाट में शुक्रवार को तीन दिवसीय ऐतिहासिक जंताल मेले का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बाबा नरसिंह की पूजा-अर्चना की गई। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री गणेशराम सिंह खुंटिया, मयूरभंज के सांसद नच्चरण माझी, रायरंगपुर विधायक जालेन नायक, रुरान अध्यक्ष अजीत कुमार तिरिया समेत अन्य गणमान्य लोगों ने मेले में शामिल होकर नरसिंह बाबा की पूजा-अर्चना की। इस में ओडिशा, झारखंड एवं बिहार से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जामदा प्रखंड की पसना पंचायत की सरपंच मालती अलादा और बसंतपुर की महिला नेता मोनिका कंडांगेल के नेतृत्व में भाजपा समर्थकों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद मंत्री गणेशराम सिंह समेत सांसदों और विधायकों ने स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी विद्रोह के महानायक रघुबीर कंडांगेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहां से वे सीधे जामदा राजकीय (एसएसडी) उच्च विद्यालय व जामदा चालिकी उच्च विद्यालय पहुंचे, जहां विद्यार्थियों और शिक्षकों से मुलाकात कर स्कूल की सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। फिर पकानपाट पहाड़ी में पूजा के बाद वे पास के पसना पंचायत के बंदादुमा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम आदिवासी लघु नाटक प्रतियोगिता में शामिल हुए। मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री गणेशराम सिंह खुंटिया ने कहा कि आदिवासियों को अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सचेत रहने और नशा से दूर रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जब बच्चे आदिवासी समाज के बच्चे शिक्षित होंगे तभी समाज का विकास संभव है। इसलिए आदिवासी समाज के लोग अपने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान दे। इस अवसर पर भाजपा नेता शिव कुमार अग्रवाल, किनाराम बिरुआ, पसना सरपंच मालती अलदा, नायब सरपंच भारती पात्र, सुरेंद्र सोया, भीमचरण पूर्ति, नाउरू हेम्ब्रम, सांगी जोंक और सामंता गिरी आदि शामिल हुए।