उलीडीह : जदयू का संपर्क व समस्या-समाधान अभियान
जमशेदपुर : जनता दल यूनाइटेड उलीडीह थाना समिति के तत्वावधान में थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह की अगुवाई में आज पुराने कुमरूम बस्ती के विभिन्न इलाकों में संपर्क एवं समस्या-समाधान अभियान चलाया गया. अभियान में जदयू के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. टीम ने क्षेत्र का भ्रमण कर नाली मरम्मत, सडक़ निर्माण-पुनर्निर्माण, स्ट्रीट लाइट की कमी व खराब लाइटों की मरम्मत तथा पेयजल आपूर्ति की अनियमितताओं जैसी समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण किया. स्थानीय निवासियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली.
नेताओं ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर नगर निगम एवं संबंधित अधिकारियों को सौंपा जाएगा तथा इनके शीघ्र समाधान के लिए पहल की जाएगी. अभियान में जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला सचिव विकास साहनी, जिला प्रवक्ता आकाश शाह सहित मनोज गुप्ता, मनोज ओझा, मनोज राय, संजय सिंह, योगेंद्र साहू, सागर दत्ता, परमिंदर राम, आनंद मिश्रा, सुनील महतो आदि शामिल थे.
