October 19, 2025

अग्रवाल सम्मेलन के प्रांत अध्यक्ष बनने पर उमेश का सम्मान

IMG-20250822-WA0131

सर्च न्यूज , सच के साथ , जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित कर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी उमेश शाह को झारखंड प्रांत अग्रवाल सम्मेलन का प्रांत अध्यक्ष नियुक्त होने पर अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने की. सभी ने श्री शाह को फूलों की माला, गुलदस्ते और शॉल भेंट कर उनके सफल कार्यकाल का शुभकामनाएं दी. समाज के लोगों ने गर्व किया कि झारखंड प्रांत का नेतृत्व अब पूर्वी सिंहभूम से हुआ है और वह भी एक ऐसे प्रतिष्ठित समाजसेवी के हाथों में, जिन्होंने अपना जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया है.
मौके पर उमेश शाह ने सभी का आभार जताते हुए समाज की एकता, विकास और प्रगति के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात दुहराई. समारोह में बजरंग लाल अग्रवाल, शंभू खन्ना, भोलानाथ चौधरी, आलोक चौधरी, विवेक चौधरी, अनंत मोहनका, अजय चेतानी, कमल लड्ढा, प्रमोद चेतानी, प्रमोद खन्ना, कमल चौधरी, पप्पू बंसल, अमर डांगबाजिया, नरेश सिंघानिया, बजरंग अग्रवाल, श्याम मोदी, नरेश खंडेलवाल, गिरधारी खेमका आदि उपस्थित थे.