निर्मलगोपाल योजना के तहत वृद्धजनों के मध्य वस्त्र एवं सहायक उपकरण का हुआ वितरण

सर्च न्यूज , सच के साथ : जमशेदपुर
पश्चिम बागबेड़ा के ग्राम पंचायत मंडप में आज शनिवार को जनहित फाउंडेशन द्वारा निर्मलगोपाल योजना का शुभारंभ स्व0 गोपाल जी मिश्रा के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में किया गया।
फाउंडेशन के सचिव नीरज मिश्रा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस योजना के तहत अभावग्रस्त वृद्धजनों को वस्त्र एवं जीवन के लिए सहयोगी उपकरणों को प्रदान कर उनके जीवन को सुगम बनाने का प्रयास किया जाएगा।
फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी नगीना सिंह जी ने जल्द ही बागबेड़ा में आंखों की जांच की शिविर लगाने की इच्छा व्यक्त की तथा सभी उपस्थित लाभुकों को तथा मुखिया एवं वार्ड पार्षद को धन्यवाद दिया ।
निर्मला मिश्रा जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मौके पर मुखिया जमुना हांसदा, समाजसेवी नगीना सिंह , युवा प्रमुख रौशन पांडे, अशोक पाठक , शशिकला पाठक, अर्हनिश मिश्रा, नवीन, पार्षद टुडू जी तथा सहयोगी गंगा जी एवं नीरज मिश्रा द्वारा गोपाल जी मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही वृद्धजनों के मध्य साड़ी, धोती, गमछा एवं लाठी का वितरण किया गया ।
फाउंडेशन ने सहयोग करने के लिए मुखिया जमुना हांसदा, पार्षद टुडू एवं सहयोगी गंगा को धन्यवाद दिया साथ ही कार्यक्रम के लिए उनके क्षेत्र को चुनने के लिए मुखिया ने भी फाउंडेशन के सदस्यों को धन्यवाद दिया।