October 18, 2025

सरयू राय का बड़ा दावा‚ योजनाओं में 40 फीसदी तक कट मनी

Oplus_16908288

Oplus_16908288

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी से विधायक सरयू राय ने एक बार फिर सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि योजनाओं में कट मनी का स्तर अब 40% तक पहुंच गया है। मंगलवार को सोनारी क्षेत्र में एक सार्वजनिक भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान कैमरे के सामने उन्होंने यह बयान दिया, जो प्रशासनिक व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है।

सरयू राय ने कहा कि पहले जहां योजनाओं में 5 प्रतिशत तक कट मनी ली जाती थी, अब यह 35 से 40 प्रतिशत तक जा पहुंची है। उन्होंने सीधे तौर पर इंजीनियरों, क्लर्कों और प्रशासनिक सिस्टम को इसमें शामिल बताते हुए कहा कि “इसे साबित करना मुश्किल है, लेकिन यह हर जगह हो रहा है और इसका असर आम जनता की जिंदगी और विकास कार्यों की गुणवत्ता पर साफ दिखता है।

”इस मौके पर विधायक ने 1 करोड़ 31 लाख रुपये की 13 नई योजनाओं का शिलान्यास भी किया और कहा कि वर्षा ऋतु समाप्त होते ही सभी कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि वे काम की गुणवत्ता पर निगरानी रखें और किसी भी अनियमितता को सामने लाने में हिचकिचाएं नहीं।

सरयू राय ने सिस्टम पर तीखा वार करते हुए कहा, “यह सिस्टम खुद को बचाने में माहिर है। जब तक जनता खुद जागरूक नहीं होगी और पारदर्शिता की मांग नहीं करेगी, तब तक यह भ्रष्टाचार यूं ही चलता रहेगा।” उन्होंने दो टूक कहा कि यदि योजनाएं समय पर और बिना भ्रष्टाचार के पूरी हों, तो आम लोगों को इसका असली लाभ मिल सकेगा।