कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्री शिव शक्ति परिवार के दो यात्री हुए रवाना

जमशेदपुर।सावन के पावन माह में भारत और चीन सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा चयनित श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक संस्था श्री शिव शक्ति परिवार के दो प्रमुख सेवादार — टेल्को निवासी विश्वनाथ बोस और आनंद कुमार — बुधवार सुबह 7 बजे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
रेलवे स्टेशन पर संस्था के महासचिव कैलाशी विजय शर्मा, कैलाशी बबलू शर्मा, कैलाशी जय चौबे, कैलाशी आलोक बिहारी, उत्तम कु नाथ, उदय, सुमित, कैलाशी छोटू मुनिराज समेत अन्य सदस्यों ने फूल-माला, मोमेंटो, अंगवस्त्र, मिठाई, चंदन तिलक और भस्म लगाकर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों के साथ उन्हें गरिमामय विदाई दी।
दोनों यात्री 23 अगस्त को कैलाश मानसरोवर दर्शन-पूजन कर टाटानगर लौटेंगे।ज्ञात हो कि श्री कैलाश मानसरोवर सनातन धर्म का सर्वोच्च तीर्थधाम माना जाता है, जो लगभग 19,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह यात्रा अत्यंत कठिन, दुर्गम और जोखिमपूर्ण मानी जाती है। कोरोना काल के कारण यह यात्रा बीते पांच वर्षों से बंद थी, और इस वर्ष से पुनः प्रारंभ हुई है।इस यात्रा में एक यात्री को लगभग 2.5 लाख रुपये खर्च करने होते हैं। वर्तमान में सरकार की ओर से न तो कोई सब्सिडी दी जा रही है और न ही कोई रियायत। जबकि पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार के समय प्रत्येक यात्री को 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती थी।