उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले मुखी समाज के कई बच्चे पुरस्कृत
केबुल बस्ती में प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुईं विधायक पूर्णिमा साहू
जमशेदपुर : केबुल मुखी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गोलमुरी उत्कल समाज हॉल में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक पूर्णिमा साहू सहित विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता दिनेश कुमार, जे बेहरा व समाज के सभी मुखियागण शामिल हुए. अतिथियों ने संयुक्त रुप में बाबा साहेब एवं भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर किया. सचिव गुरुचरण मुखी ने अतिथियों का स्वागत किया.
मुख्य अतिथि पूर्णिमा साहू कहा कि किसी भी समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है. इसलिये सभी समाज के बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देकर एवं संघर्ष करते हुए आगे बढऩा चाहिए. दिनेश कुमार ने कहा कि अब मुखी समाज के बच्चे भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास कर रहे हैं. मौके पर विभिन्न बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होनेवाले 200 बच्चों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित सम्मानित किया गया. साथ ही अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले दस बच्चों को भी सम्मानित किया गया. इसमें बॉक्सिंग के लिए सनाया मुखी, आर्यन मुखी, क्रिकेट के लिए शिवम मुखी एवं रुद्रा मुखी, आर्ट में हरिपोदो मुखी, फुटबॉल के लिए नवीन मुखी, विद्यालय के टॉपर अंश मुखी, मेडिकल में प्राची महाकुड को विशेष सम्मान प्रदान किया गया. बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन संजना मुखी एवं धन्यवाद ज्ञापन देवेश मुखी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपेश मुखी, डेविड मुखी, कार्तिक मुखी, नदीप मुखी, संजय मुखी, सुजल मुखी, निखिल मुखी, टिंकू मुखी, प्रेम मुखी, मिहिर मुखी, डब्लू, राजा, गुरबचन मुखी आदि मौजूद थे.
