Jamshedpur NET Results : वैष्णवी ने आत्मनिर्भर पढ़ाई से पाया जेआरएफ‚ परिवार में खुशी का माहौल

Oplus_16908288
जमशेदपुर: यूजीसी-नेट जून 2025 सत्र के नतीजों में शहर के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने इस परीक्षा का परिणाम 21 जुलाई को समय से पहले जारी कर दिया। परीक्षा का आयोजन 25 से 29 जून के बीच देशभर में कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था।इस बार कुल 7,52,007 परीक्षार्थियों में से 5,269 को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्राध्यापक दोनों पदों के लिए पात्र घोषित किया गया, जबकि 54,885 परीक्षार्थी केवल सहायक प्राध्यापक के लिए योग्य पाए गए। इसके अलावा 1,28,179 अभ्यर्थियों को पीएचडी प्रवेश की पात्रता मिली। इस बार मनोविज्ञान विषय में सामान्य वर्ग के लिए जेआरएफ की कट-ऑफ सबसे अधिक—248 अंक—रही। समाजशास्त्र में यह आंकड़ा 220 और कॉमर्स में 224 अंक रहा।इस परीक्षा में जमशेदपुर की वैष्णवी और सपना तीयु जैसी प्रतिभाओं ने उल्लेखनीय सफलता पाई है। गोलमुरी के रामदेव बागान की रहने वाली वैष्णवी ने पॉलिटिकल साइंस विषय में 300 में से 250 अंक प्राप्त करते हुए जेआरएफ क्वालिफाई किया। तीसरे प्रयास में मिली इस सफलता में उनका परसेंटाइल 99.87 रहा। केपीएस बर्मामाइंस से दसवीं और वैली व्यू स्कूल टेल्को से इंटरमीडिएट करने वाली वैष्णवी ने वाराणसी के बसंत कन्या महाविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के तैयारी की और अपनी पूर्व गलतियों से सीख लेकर यह मुकाम हासिल किया। वैष्णवी के पिता राकेश कुमार ओझा गुरु नानक हाई स्कूल, मानगो में शिक्षक हैं और मां मीना देवी गृहिणी हैं। सफलता से उनका परिवार उत्साहित है।वहीं, कोल्हान विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की थर्ड सेमेस्टर की छात्रा सपना तीयु ने पहले ही प्रयास में न केवल नेट परीक्षा पास की, बल्कि जेआरएफ की पात्रता भी प्राप्त कर ली। सीमित संसाधनों और निजी चुनौतियों के बावजूद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। सपना पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रही हैं और मैट्रिक में गणित में पूर्णांक प्राप्त कर चुकी हैं। इसके साथ ही वे एक कुशल चित्रकार भी हैं।उनकी सफलता पर कोल्हान विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. भारती कुमारी ने उन्हें विभाग की प्रेरणा बताया। सपना और पूर्व छात्रा मुनि लागुरी (जो तीन बार नेट उत्तीर्ण कर चुकी हैं) को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। सपना ने अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों—सुमली लोहरा, देवेंद्र मिश्रा और डॉ. भारती कुमारी—का आभार प्रकट किया।इसी क्रम में सुलक्षणा गोस्वामी ने भी अंग्रेजी विषय में 96.06 परसेंटाइल के साथ नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन 4 से 5 घंटे अध्ययन करती थीं और विशेष रणनीति के तहत परीक्षा की तैयारी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय प्राइज एकेडमी के डायरेक्टर प्रो. कृष्णन ब्रह्मनंदन और मैथ्स की शिक्षिका अमृता को दिया।इन विद्यार्थियों की उपलब्धियों ने न केवल शहर का नाम रोशन किया है, बल्कि यह दिखा दिया है कि अगर दृढ़ निश्चय और समर्पण हो, तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।