December 1, 2025

वेस्ट मटेरियल से विद्यार्थियों ने किया उपयोगी वस्तु का निर्माण

IMG-20251128-WA0012

● करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस यूनिट द्वारा आर्ट एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) यूनिट द्वारा साम्प्रदायिक सद्भावना सप्ताह के अंतर्गत आर्ट एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन केसीसी के सेंटर स्टेज पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने रचनात्मकता, संस्कृति और एकता का सुंदर प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम में पेंटिंग, स्केचिंग, टी-शर्ट पेंटिंग, मेंहदी, पॉट पेंटिंग और वेस्ट मटेरियल से उपयोगी वस्तुएँ बनाने जैसी कई प्रतियोगिताएँ शामिल थीं. प्रतिभागियों ने झारखंड के पर्यटन स्थल, भारत के स्वतंत्रता सेनानी, एकता में विविधता, गो ग्रीन और ब्राइडल मेंहदी जैसे विषयों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिससे सांस्कृतिक जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रसारित हुआ.
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण वेस्ट मटेरियल से उपयोगी वस्तु निर्माण प्रतियोगिता रही, जिसमें विद्यार्थियों ने फेंकी जाने वाली सामग्रियों से उपयोगी और आकर्षक वस्तुएँ बनाकर स्थिरता का संदेश दिया. कार्यक्रम का मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायकों द्वारा किया गया. इसमे निर्णायक अपूर्वा डे, डॉ. फ़रज़ाना अंजुम, डॉ. कौसर तसनीम, हीना खान, डॉ. वसुंधरा रॉय व डॉ. संध्या सिन्हा थीं.
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. आले अली ने छात्रों की भागीदारी की सराहना की और साम्प्रदायिक सद्भावना सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डाला.