विधायक प्रतिनिधि पप्पू युवा जदयू के प्रदेश महासचिव मनोनीत
जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश युवा जनता दल (यू) ने संगठन विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मानगो क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह को झारखंड प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया है. यह मनोनयन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सह मुख्यालय प्रभारी अशोक कुमार सिन्हा द्वारा 27 नवंबर को जारी आदेश के माध्यम से किया गया.
मनोयन पत्र में उल्लेख किया गया है कि पप्पू सिंह लंबे समय से पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे हैं और उनकी कर्मठता, निष्ठा तथा संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. मनोयन पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश अध्यक्ष जदयू झारखंड, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जदयू तथा प्रदेश अध्यक्ष युवा जदयू को प्रेषित की गई है.
