December 1, 2025

विधायक संजीव की पहल : 12 करोड़ की लागत से कुलियाना घाट में बनेगा पुल

IMG-20251128-WA0002

एनएच-33 से सीधे जुड़ेगा पोटका, घाटशिला व पोटका के लाखो लोगो को होगा फायदा – संजीव

जमशेदपुर : पोटका के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है, जहाँ पोटका प्रखंड अंतर्गत आसनबनी पंचायत के तिलामुड़ा मौजा स्थित स्वर्णरेखा नदी के कुलियाना घाट पर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो रही है. यहाँ मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत् शिलान्यास शुक्रवार को पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने पूजा-अर्चना के साथ संपन्न किया. यह पुल क्षेत्र की बहुउद्देशीय आवश्यकताओं को पूरा करेगा तथा स्थानीय जनता को जमशेदपुर, घाटशिला और पश्चिम बंगाल आने-जाने में अत्यधिक सुगमता प्रदान करेगा. आनेवाले समय में यह मार्ग न केवल सुविधाजनक होगा बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए विकास की नई राह साबित होगा.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा नदी के कुलियाना घाट पर बन रहे इस पूल की लंबाई 230 मीटर होगी और इसकी लागत 12 करोड़ रुपये होगी. यह पुल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत सत्यम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 16 माह में इसका निर्माण किया जाएगा. श्री सरदार ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहे हैं. वर्षों से लंबित यह पुलिया अब पूरा होने जा रहा है, जिससे पोटका और एनएच 33 की दूरी कुछ मिनटो में पूरी हो सकेगी. यही नहीं यहाँ दो महत्वपूर्ण प्रखंड—पोटका और घाटशिला—सीधे जुड़ जाएंगे और लाखों लोगों को लाभ होगा. पहले यहाँ के लोगों को गालूडीह होकर 100 किमी का लंबा चक्कर लगाना पड़ता था, अब यह दूरी बहुत कम हो जाएगी. राजनगर, आदित्यपुर, टेल्को, पोटका सहित आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. यह पुल विकसित पोटका के निर्माण की नीव है और इसके बन जाने से क्षेत्र वासियो को स्वास्थ, रोज़गार और शिक्षा आसानी से उपलब्ध होगा. शिलान्यास कार्यक्रम में झामुमो के पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य चन्द्रावती महतो, हितेश भगत, चक्रधर महतो, समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.

दो दर्जन गांवों को मिलेगा लाभ
पोटका प्रखंड के कई गांव इस पुल निर्माण से सीधे एनएच-33 से जुड़ जाएंगे और उड़ीसा–पश्चिम बंगाल से आसान संपर्क मिलेगा. गाँव जैसे तिलमुड़ा, चातरो, आसनबनी, बीरग्राम, दोड़कासाईं, बनगोड़ा, कुलडीहा समेत पोटका और आस पास के लोगो को इससे लाभ मिलेगा वही दूसरी तरफ़ घाटशिला प्रखंड के कई ऐसे गांव है जो जमशेदपुर से आसान कनेक्टिविटी पाएंगे जिनमे कुलियाना, बीरीगोड़ा, पैरागुड़ी, दारीसाई, बड़ा खुर्सी, आमचूड़िया शामिल है.