December 1, 2025

विधायक संजीव ने किया प्लस-2 उच्च विद्यालय भवन का शिलान्यास

IMG-20251127-WA0003

● एक करोड़ 3 लाख की लागत से 10 कमरों का दो मंजिला बनेगा भवन, 15 माह में पूरा होगा निर्माण

● पोटका को जल्द मिलेगा ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ : संजीव सरदार

जमशेदपुर: पोटका प्रखंड अंतर्गत सानग्राम में पोटका विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा पर स्वीकृत +2 उच्च विद्यालय के विद्यालय भवन निर्माण कार्य का गुरुवार को विधिवत शिलान्यास पूजा अर्चना कर सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा स्वीकृत इस निर्माण कार्य पर कुल 1 करोड़ 3 लाख रुपये व्यय होंगे, जिसके तहत 10 कमरे (5+5 कमरों का दो तल्ला भवन) तैयार किया जाएगा. यह कार्य आरकेसीपीएल कंस्ट्रक्शन द्वारा 15 महीनों में पूरा किया जाएगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा
भाजपा सरकार ने पूरे राज्य में कई हज़ार सरकारी स्कूल बंद किए थे. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार शिक्षा को गाँव-गाँव तक पहुँचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. उनका सपना है कि राज्य के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. विधायक श्री सरदार ने बताया कि पोटका में जल्द ही ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ खोला जाएगा, जिससे स्थानीय विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा का लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में मुखिया अभिषेक सरदार, पीएसएस बिनोती सी, प्रधानाध्यापिका बीबी रानी मुंडा, शिक्षक अनिल मुंडा, खगें सरदार, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो, बबलू चौधरी, पूर्व जिप सदस्य चन्द्रावती महतो एवं हितेश भगत मौजूद थे.

छह माध्यमिक विद्यालय होंगे अब प्लस-2 उत्क्रमित

विधायक ने कहा कि उनके निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि पोटका के इतिहास में पहली बार छह माध्यमिक विद्यालयों को प्लस-2 में उत्क्रमित किया जा रहा है. इनमें माध्यमिक विद्यालय शंकरदा, माध्यमिक विद्यालय डोमजुड़ी, माध्यमिक विद्यालय राजदोहा, माध्यमिक विद्यालय जाहातू, माध्यमिक विद्यालय जामडीह, माध्यमिक विद्यालय माँगडू शामिल है और अन्य विद्यालय भी जल्द ही +2 में उत्क्रमित होंगे. उन्होंने कहा कि यह निर्णय पोटका के हजारों बच्चों के भविष्य को बदलने वाला साबित होगा.