विद्युत, जयराम, श्रवण व श्रीकांत को मिलेगा ‘कुड़मी रत्न’गोपाल मैदान में करम महोत्सव 31 को, कुड़मी सेना ने लिया जायजा

जमशेदपुर : कुड़मी सेना की ओर से आगामी 31 अगस्त को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विशाल करम महोत्सव को आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से जारी है तथा गांवों में संगठन के सदस्य पहुंचकर लोगों के आमंत्रण दे रहे हैं. गोपाल मैदान में सदस्य जुटकर तैयारी का जायजा लिया. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल महतो ने बताया कि उक्त समारोह में इस वर्ष समाज के 4 राजनेताओं को ‘कुड़मी रत्न’ प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने समय-समय पर समाज की आवाज को उठाया तथा उसे एक मुकाम पर पहुंचाया. इस हेतु गठित पैनल ने नामों की घोषणा कर दी है.
श्री महतो ने बताया कि इस वर्ष ‘कुड़मी रत्न’ पानेवालों में झारखंड के दो राजनेता सहित बिहार व पश्चिम बंगाल के एक-एक राजनेता शामिल है. झारखंड के नेताओं में लौहनगरी से तीन बार के सांसद विद्युत वरण महतो तथा डुमरी विधायक जयराम महतो शामिल हैं. वहीं बिहार सरकार में तीन बार के मंत्री व 35 वर्षों से विधायक श्रवण कुमार तथा पश्चिम बंगाल सरकार में दो बार मंत्री व तीसरी बार विधायक बननेवाले श्रीकांत महतो के नाम शामिल है.
उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को अपराह्न 2 बजे से शहर के प्रख्यात जादूगर किंशुक अपने जादू का प्रदर्शन करेंगे, वहीं अपराह्न 4 बजे से झाडग़्राम (पश्चिम बंगाल) के पीहू रानी महतो सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत झुमर गीत प्रस्तुत करेंगी. मुख्य समारोह संध्या 6 बजे से आयोजित है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के शामिल होने की संभावना है. आज गोपाल मैदान जाकर तैयारियों का जायजा लेनेवालों में विशाल महतो के साथ संगठन के प्रोबीर महतो, विजय महतो, सूरज महतो, अजय महतो, विष्णुदेव महतो, मनोज महतो, रमेश महतो, रोहित महतो, देव महतो आदि शामिल थे.