सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ रहे ग्रामीण, लगा बैंकिंग शिविर

सर्च न्यूज , सच के साथ
जमशेदपुर : जिले के 19 पंचायतों में विशेष बैंकिग शिविरों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण जनता को बैंकिंग सुविधाओं से जोडऩा, वित्तीय जागरूकता को बढ़ाना तथा अधिक से अधिक नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना था. शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत नये खाते खोले गए, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई और एपीवाई में पंजीकरण किया गया. पुन: केवाईसी एवं एनपीसीआई मैपिंग की गई, साथ ही खातों में नॉमिनी जोडऩे की सुविधा भी प्रदान की गई. इन शिविरों का नेतृत्व अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी ने किया, जिसमें प्रत्येक पंचायत के मुखिया एवं समीपवर्ती बैंक शाखाओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया.
आयोजित शिविरों में 9 अगस्त से अबतक की उल्लेखनीय उपलब्धियां निम्नवत है.
इसमें प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 1122 नए खाते खोले गए. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 1236 पंजीकरण हुए. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 3468 पंजीकरण हुए तथा अटल पेंशन योजना के तहत 223 पंजीकरण किए गए.