विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में एक पेड़ मां के नाम‚ प्रकृति से प्रेम का संदेश

सर्च न्यू , सच के साथ – जमशेदपुर : पौधरोपण ड्राइव के तहत मानगो के विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ से वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रोटरी क्लब, फेमिना की ओर से सेक्रेटरी बसंती रघुराज और सीमा कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं. विशिष्ट अतिथि के तौर पर पर्यावरणविद दीपक श्रीवास्तव और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान उपस्थित रहे.
इस अवसर पर बच्चों के विषय से संबंधित बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें प्रदर्शित बच्चों के विचारों की सभी ने सराहना की. दसवीं की छात्रा फ़ैज़ा फातमा ने पर्यावरण की समस्याएं और वृक्षों की अहमियत के बारे में जानकारी दी. शिक्षिका स्वप्ना के नेतृत्व में स्कूल की छात्राओं ने ‘आओ साथी पेड़ लगाएं ‘ गीत की प्रस्तुति दी. यूकेजी के छोटे बच्चों ने भी छोटी से नाटिका के माध्यम से सुन्दर संदेश दिए.
अपने भाषणों में अतिथियों ने पर्यावरण जागरूकता के सुन्दर संदेश दिए. मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान ने कहा कि मां और पिता दोनों के ही नाम से एक एक पेड़ लगने चाहिए क्योंकि जीवन में दोनों ही महत्वपूर्ण और आदरणीय हैं.स्वागत भाषण में प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव ने दिया और पर्यावरण जागरूकता और पौधरोपण का आह्वान किया. कार्यक्रम में हिंद आईटीआई के ताहिर हुसैन, सेंट्रल पीस कमेटी के राजू गोराई, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के मो.
मोइनुद्दीन अंसारी, मास्टर सिद्दीकी अली, जमशेद अली तथा गरीब नवाज रिलीफ फंड के कई सदस्य उपस्थित रहे.ऐडमिनिस्ट्रेटर सौम्य दीप ने इस मौके पर अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शाहनवाज खान ने किया. कार्यक्रम की रूपरेखा, सजावट एवं पूरे आयोजन में कई टीचर्स और ऑफिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.