वक्ताओं ने लौहपुरुष की जीवनी पर डाला प्रकाश
जयंती पर याद किये गये वल्लभभाई पटेल, सिदगोड़ा टाउन हॉल में कार्यक्रम
जमशेदपुर : सरदार वल्लभभाई पटेल 150वीं जयंती समारोह समिति की ओर से रविवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में लौहपुरुष की जयंती भव्य रुप से मनाई गई. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के विधायक सरयू राय एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, सीआईडी डीएसपी सतीश कुमार सिन्हा एवं सेवानिवृत डीआईजी संजय रंजन सिंह शामिल हुए. उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेन्द्र प्रसाद ने की, जबकि मंच संचालन धीरेन्द्र कुमार एवं सुमेधा मल्लिक ने संयुक्त रूप से किया. पटेल समाज के छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक गरबा तथा डांडिया नाच आदि प्रस्तुत किया गया. समाज के कई बच्चों को पारितोषिक प्रदान किया गया. अतिथियों ने श्री पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक महान क्रांतिकारी नेता बताया. साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलते हुए सदैव समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया.
अन्य अतिथियों में पटेल (कुर्मी एवं कुशवाहा) समाज के अरविन्द पटेल, डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, डॉ विजय कुमार सिंह पीयूष, विजय सिंह, बिनोद कुमार, गोपाल प्रसाद, विश्राम प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, चंद्रमोहन चौधरी, धर्मनाथ प्रसाद, धर्मवीर सिंह, शैलेश कुमार, शंभू शरण, राजकुमार विजय सिंह, अनिल कुमार, कौशलेंद्र कुमार, विजय किशोर, भूपाल कुमार, अविनाश कश्यप सिंह, श्रीप्रकाश, अजय कुमार, अशोक कुमार, पिंटू, पुष्पेंद्र सिंह, विजय किशोर, शैलेन्द्र ईत्यादि गण्यमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन बैद्यनाथ ने किया.
