December 1, 2025

वर्ष 2024 में ही हो चुका है लिट्टी चौक-भिलाई पहाड़ी पुल का शिलान्यास : सरयू

IMG-20251126-WA0011

पथ निर्माण विभाग के अधिकारी भ्रम में न रखें लोगों को, स्पष्ट करे स्थिति

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा कि भुईंयाडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी (एनएच-33) तक स्वर्णरेखा नदी पर फोर लेन पुल और पहुंच पथ योजना के बारे में पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं अभियंताओं को वस्तुस्थिति स्पष्ट कर देनी चाहिए, ताकि इस बारे में भ्रम न फैले. यह योजना कोई नई योजना नहीं है और न ही यह जमशेदपुर के लिए कोई नई सौगात है. यह कहना भी सही नहीं है कि 10 दिन के भीतर इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा.
यहां जारी बयान में सरयू ने कहा कि इस योजना का ऑनलाईन शिलान्यास गत 4 अक्टूबर, 2024 को मुख्यमंत्री द्वारा रांची से किया जा चुका है. शिलान्यास पर लिट्टी चौक पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी के विधायक के नाते वे स्वयं उपस्थित थे. कुछ देर के लिए जुगसलाई के विधायक मंगल कालिन्दी भी आये थे. उपायुक्त एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भी वहां मौजूद थे.
सरयू ने कहा कि शिलान्यास के तुरंत बाद योजना पर काम भी शुरू हो गया. भिलाई पहाड़ी तक बननेवाले फोरलेन सडक़ के सीमांकन का कार्य भी आरंभ हो गया. इस बीच उन्होंने पथ निर्माण विभाग के जमशेदपुर स्थित कार्यपालक अभियंता से पुल की डिजाईन पर चर्चा की तो पाया कि इसमें बदलाव जरूरी है. पथ निर्माण विभाग का मुख्यालय भी इससे सहमत हुआ. पहले स्वर्णरेखा नदी पर बनने वाले फोरलेन पुल की डिजाईन में छह खम्भे थे, जिनकी परस्पर दूरी 38 मीटर थी. पुल और नदी किनारे के मिलन स्थल को ध्यान में रखते हुए तय किया हुआ कि पुल के खम्भे तो छह ही रहेंगे परन्तु दोनों किनारों पर के 2 खम्भों के बीच की दूरी 45 मीटर कर दी जाएगी और बाकी खम्भों की परस्पर दूरी 38 मीटर ही रहेगी. अबेटमेंट के हिसाब से परिवर्तित डिजाईन के लिए दुबारा मिट्टी की ताकत की जांच के लिए नियमानुसार बोरिंग करना आरंभ हुआ. यह प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है और आंकड़ों का विश्लेषण पथ निर्माण विभाग के ‘सेन्ट्रल डिजाईन ऑर्गेनाईजेशन’ कर रही है. यह काम पूरा होते ही पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.