मानगो में फ्लाइओवर निर्माण कार्य के दौरान पाइपलाइन फटने से जलापूर्ति बाधित

जमशेदपुर : मानगो में स्वर्णरेखा नदी के छोटे पुल के पास पथ निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे फ्लाइओवर निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही की वजह से डिमना डैम से शहर में आने वाले पानी का मेन पाइप फट गया। इससे मानगो नदी के छोटे पुल पर लाखों गैलन पानी नदी में बह रहा है। जमशेदपुर शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित हो गयी। पुराने पुल को बंद कर दिया गया और आवागमन को रोक दिया गया, जिससे करीब 4 घंटे तक जमशेदपुर और मानगो में रोड जाम की स्थिति बनी रही। सूचना मिलने के बाद टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम पहुंची और जिला प्रशासन ने तत्काल पथ निर्माण विभाग को काम पाइपलाइन को दुरुस्त करने के लिए कहा है। पाइप की रिपेयरिंग का काम चल रहा है।