July 14, 2025

सोशल मीडिया पर किसका है दबदबा? मोदी सबसे आगे, राहुल गाँधी चौथे स्थान पर और प्रियंका गांधी छठा स्थान पर

political-social-media

भारतीय राजनीति अब केवल रैलियों और जनसभाओं तक सीमित नहीं रह गई है—डिजिटल मंचों पर फॉलोअर्स की गिनती भी अब नेताओं के प्रभाव का अहम संकेत बन चुकी है। हाल ही में सामने आए आंकड़े बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 108.9 मिलियन फॉलोअर्स के साथ न सिर्फ भारत बल्कि विश्व के शीर्ष नेताओं में डिजिटल रूप से सबसे आगे हैं।

वहीं, बीजेपी के अन्य बड़े चेहरों की बात करें तो अमित शाह (37 मिलियन), योगी आदित्यनाथ (32.3 मिलियन) और नितिन गडकरी (15.3 मिलियन) भी डिजिटल मोर्चे पर मजबूत स्थिति में हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जिनकी हालिया सोशल मीडिया सक्रियता चर्चा में रही है, 28 मिलियन फॉलोअर्स के साथ योगी आदित्यनाथ से पीछे हैं। वहीं प्रियंका गांधी सिर्फ 5.9 मिलियन फॉलोअर्स के साथ इस सूची में सबसे नीचे हैं।

तो क्या सोशल मीडिया फॉलोअर्स जन समर्थन का संकेत हैं?
विशेषज्ञों की मानें तो सोशल मीडिया फॉलोइंग सीधे तौर पर वोट नहीं दिलाती, लेकिन यह जन संवाद, नैरेटिव निर्माण और युवा मतदाताओं से जुड़ने का एक शक्तिशाली माध्यम बन चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी का डिजिटल प्रभुत्व केवल संख्या में नहीं बल्कि संचार की रणनीति, भाषायी विविधता और भावनात्मक अपील में भी दिखता है, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय नेताओं से भी आगे हैं।

You may have missed