October 19, 2025

यूनियन की कोशिश रंग लाई, टाटा मोटर्स में फिर से शुरू हुआ अप्रेंटिसशिप

Oplus_16908288

Oplus_16908288

सर्च न्यू , सच के साथ : जमशेदपुर – 24 जुलाईटाटा मोटर्स में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह के सतत प्रयासों के बाद इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण योजना को पुनः चालू किया गया।पहले बैच के चयनित आवेदकों को फोन कॉल और अन्य माध्यमों से सूचित किया जा रहा है, ताकि वे आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकें।

ज्ञात हो कि इसके लिए पहले से ही आवेदन आमंत्रित किए गए थे।अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने चयनित सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि “टाटा मोटर्स से प्रशिक्षण प्राप्त कर पहले भी कई युवक ऊंचे पदों पर पहुंचे हैं, हमें उम्मीद है कि ये नए प्रतिभागी भी अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएंगे।”महामंत्री आरके सिंह ने कहा, “यूनियन का प्रयास हमेशा से युवाओं के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में रहा है। इस बार भी हम चाहते हैं कि चयनित सभी प्रशिक्षु बेहतर प्रशिक्षण लेकर रोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनें और टाटा मोटर्स का नाम रोशन करें।”इस अप्रेंटिसशिप की पुनर्बहाली से स्थानीय युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है, जिसे एक नई उम्मीद की किरण माना जा रहा है।