December 1, 2025

योग के क्षेत्र में चार्म वल्र्ड रिकॉर्डस में प्रिया का नाम दर्ज

IMG-20251120-WA0005

जमशेदपुर : जुगसलाई की योग शिक्षिका प्रिया शर्मा ने उपविष्ठ कोणासन को लगातार 15 मिनट 11 सेकेंड तक होल्ड कर इंजीनियस चार्म वल्र्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. यह उपलब्धि जुगसलाई ही नहीं, पूरे जमशेदपुर और झारखंड के लिए गर्व का पल है. प्रिया ने योग विषय में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से एमए की उपाधि प्राप्त की है. वर्तमान में वे बेंगलुरु स्थित ट्रैंक्विल वेलनेस में योग इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्यरत हैं. योग के अलावा वे एक कुशल डांस इंस्ट्रक्टर भी हैं और जुम्बा व कंटेम्पररी सहित कई नृत्य विधाओं में निपुण हैं.
रिकॉर्ड बनाने के बाद प्रिया ने कहा कि उनका उद्देश्य युवाओं में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. अपनी सफलता का श्रेय प्रिया ने अपने परिवार को दिया. उन्होंने विशेष रूप से अपनी मां रश्मि देवी शर्मा और चाचा रामजी शर्मा का धन्यवाद किया, जिनका प्रोत्साहन उनकी सबसे बड़ी ताकत रही. साथ ही अपने कोच मंदीप सिंह को भी धन्यवाद दिया. बताया कि दो महीनों की कड़ी मेहनत, अनुशासन, सही प्रशिक्षण और पोषण संबंधी मार्गदर्शन के कारण ही यह विश्व रिकॉर्ड संभव हो पाया.