October 18, 2025

व्यायाम के साथ-साथ जीवन जीने की कला है योग : नीरज

IMG-20250823-WA0000

धातकीडीह सामुदायिक केंद्र में पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन धातकीडीह सामुदायिक केंद्र में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में जिले भर से आए खिलाड़ियों ने योगासन की विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस अवसर पर भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने खिलाड़ियों एवं आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि जीवन जीने की एक समग्र कला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई है, जिसके परिणामस्वरूप आज पूरा विश्व 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाता है. उन्होंने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा का संतुलन स्थापित कर समाज को अनुशासन, संस्कार और आंतरिक शांति प्रदान करता है. उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे योग को केवल प्रतियोगिता तक सीमित न रखें, बल्कि इसे अपनी जीवनशैली में अपनाएँ.
आयोजन के दौरान ईस्ट सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सुधा झा, उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा एवं रवि शंकर नेवार, सचिव मलय कुमार डे, संयुक्त सचिव एवं तकनीकी निदेशक प्रज्ञा परोमिता चक्रवर्ती तथा कोषाध्यक्ष ललिता शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे. वहीं बस्ती विकास समिति के पवन अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. दर्शकों ने खिलाड़ियों के योगाभ्यास का भरपूर आनंद लिया और योग को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया.