यूएन वीमेन की ‘शी लीडस् 3’ कार्यशाला में पत्रकार अन्नी का चयन
● आगामी 4–5 दिसंबर को दिल्ली में होगा आयोजन
जमशेदपुर : शहर की वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता का चयन यूएन वीमेन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित नेतृत्व कार्यशाला ‘शी लीडस् 3’ के लिए किया गया है. यह राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला 4 और 5 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से चुनिंदा महिलाओं को नेतृत्व प्रशिक्षण दिया जाएगा. अन्नी अमृता न केवल एक सक्रिय पत्रकार हैं, बल्कि उन्होंने वर्ष 2024 में झारखंड के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था. सामाजिक सरोकारों, महिलाओं के अधिकारों और सार्वजनिक जीवन में उनकी सक्रिय भागीदारी को देखते हुए उनका चयन इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए किया गया है. उन्होंने दो किताबें ‘ये क्या है’ और ‘मैं इंदिरा बनना चाहती हूं’ लिखी हैं, जो काफी चर्चित हुईं.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत कई गतिविधियां शामिल हैं. इसमे नेतृत्व कौशल का प्रशिक्षण, नीति-निर्माण और राजनीतिक प्रक्रिया की समझ, संवाद और जनसंपर्क कौशल व नेटवर्किंग एवं देशभर की महिला नेताओं के साथ सहभागिता आदि शामिल है. यह कार्यशाला 4 और 5 दिसंंबर को दिल्ली में आयोजित होगी, जिसमें प्रतिभागियों को विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और अनुभवी नेताओं से मार्गदर्शन प्राप्त होगा. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को नेतृत्व की भूमिका में अधिक सशक्त और प्रभावी बनाना है, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें.
