November 30, 2025

यूनिटी मार्च में भाग लेकर शहर लौटे युवाओं का अभिनंदन

IMG-20251130-WA0005

जमशेदपुर : लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुजरात में आयोजित ‘यूनिटी मार्च’ में भाग लेने के पश्चात झारखंड के युवाओं का समूह रविवार को लौहनगरी पहुंचा, जहां टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष नितीश कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सभी युवा सदस्यों का स्वागत किया. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने देश की एकता और अखंडता के संकल्प को दोहराते हुए सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर भाजपा घाघीडीह मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार सहित चिंटू सिंह, अनमोल वर्मा, मनोज सिंह, अजय यादव, गोविंद यादव, संजय कुशवाहा, अभिषेक चौबे समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.