October 18, 2025

नहाने के दौरान बह गए दो युवक‚ एक को ग्रामीणों ने बचाया

गिरिडीह‚ झारखंड के गिरिडीह जिले में उसरी नदी ने एक और जान को अपने तेज बहाव में लील लिया। सोमवार को पचंबा थाना क्षेत्र के चंदनडीह गांव निवासी राजेश पांडेय अपने छोटे भाई अनुज पांडेय के साथ गरहाटांड के पास नदी में नहाने गए थे।

दोपहर लगभग दो बजे अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, और दोनों भाई उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से अनुज को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन राजेश नदी में बह गया और अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

घटना के दो दिन बाद भी जब स्थानीय प्रयास विफल रहे, तो बुधवार को पुलिस की मदद से एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम को बुलाया गया। टीम सुबह गिरिडीह पहुंची और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड में उसरी नदी के संभावित बहाव क्षेत्रों में व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एनडीआरएफ की टीम गहराई तक जाकर नदी के भीतर सर्च अभियान चला रही है।इस हादसे के बाद से राजेश के परिवार में गहरी चिंता का माहौल है।

परिजन लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं और हर गुजरते पल के साथ उनकी बेचैनी बढ़ती जा रही है। गांववाले भी प्रशासन और एनडीआरएफ के साथ मिलकर खोजबीन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।स्थानीय प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जब तक लापता युवक का कोई पता नहीं चल जाता, तब तक सर्च ऑपरेशन बिना रुके जारी रहेगा। उसरी नदी में हर मानसून में पानी का बहाव जानलेवा बनता जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग भी अब पहले से ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत महसूस कर रहे हैं।