October 19, 2025

रंगे हाथ पकड़े गए 16 आरोपी, दो ट्रक और 25 पाइप बरामद

IMG_20250811_180938-1080x570

सर्च न्यूज़ सच के साथ – साहिबगंज में सरकारी पाइप चोरी का बड़ा खुलासा, 16 आरोपी गिरफ्तारसाहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र के इमोली टोला गांव में सरकारी जलापूर्ति योजना के लिए गिराए गए लोहे के पाइप चोरी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार रात ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर 16 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

दो ट्रक और 25 पाइप जब्तसूचना मिलते ही एसडीपीओ बरहरवा नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से दो ट्रक, एक टाटा मैजिक, 16 एंड्रॉइड मोबाइल और 25 लोहे के पाइप बरामद किए।

सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है।अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाशएसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के अपराधियों से मिलकर बना है।

सरगना फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। टीम में बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, एसआई मुटरा पूर्ति, एएसआई अशोक कुमार सिंह, रघुवीर राम, एसडीपीओ के अंगरक्षक और सशस्त्र बल शामिल थे।

पहले से दर्ज आपराधिक मामलेगिरफ्तार आरोपियों में धनबाद, शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) और बांका (बिहार) के निवासी शामिल हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इनके खिलाफ टंडवा और बोरियो थानों में भी पुराने आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब पुलिस इन मामलों की भी दोबारा जांच कर पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी में है।