झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मंजूरी

झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मंजूरी, 1 अगस्त से मानसून सत्र
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 से 7 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 5 कार्यदिवस होंगे।
बैठक में नेशनल पेंशन स्कीम के तहत यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने का फैसला हुआ। रांची की सिल्ली-रंगामाटी सड़क के लिए 32 करोड़ और कुमरिया-संग्रामपुर सड़क के लिए 38 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। सभी थानों के लिए वाहन खरीदी, अवर शिक्षा सेवा का नया पद सृजन और एक चिकित्सा पदाधिकारी को बर्खास्त करने का निर्णय भी लिया गया।