October 19, 2025

32 सेकेंड की उड़ान और कई सवाल: एयर इंडिया हादसे पर उठे नए संदेह

air india

पिछले महीने गुजरात के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया विमान को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। अमेरिकी अख़बार द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि विमान के कॉकपिट रिकॉर्डिंग के अनुसार कप्तान सुमीत सभरवाल ने टेकऑफ के ठीक बाद ईंधन आपूर्ति को बंद कर दिया था। हादसे में 241 यात्रियों और 19 ज़मीनी लोगों की मौत हुई थी, जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया।

कॉकपिट संवाद में पहले अधिकारी क्लाइव कुंदर कप्तान से पूछते हैं कि उन्होंने फ्यूल स्विच को ‘कटऑफ’ पोजीशन पर क्यों रखा। इस दौरान पहले अधिकारी की घबराहट और कप्तान की शांत प्रतिक्रिया दर्ज की गई है।

प्राथमिक जांच रिपोर्ट के अनुसार, दोनों इंजनों के ईंधन कंट्रोल स्विच मात्र 1 सेकंड के अंतर से बंद किए गए थे। उड़ान और दुर्घटना के बीच का समय सिर्फ 32 सेकेंड था।

हालांकि नागरिक उड्डयन मंत्री किन्जारापु राम मोहन नायडू ने लोगों से अपील की है कि “अभी निष्कर्ष पर न पहुंचें” और अंतिम रिपोर्ट की प्रतीक्षा करें। वहीं, भारतीय पायलट संघ (FIP) ने इस रिपोर्ट को “अविवेकपूर्ण और निराधार” बताते हुए वॉल स्ट्रीट जर्नल पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

एयर इंडिया ने अपने सभी बोइंग 787-8 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच पूरी कर ली है, और किसी भी प्रकार की तकनीकी खामी नहीं मिली है। विमानन नियामक DGCA के निर्देश पर ये जांच की गई थी।