October 18, 2025

444 में से सिर्फ 313 पदों पर चयन, बाकी रहेंगे रिक्त

1000268876-768x432

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 444 पदों पर भर्ती की जानी थी, लेकिन केवल 313 अभ्यर्थियों का चयन हो पाया है। इस तरह बड़ी संख्या में पद खाली रह जाएंगे।आयोग के अनुसार, 521 उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र जांच के लिए बुलाया गया था, जिसकी प्रक्रिया 4 जून को पूरी की गई। परिणाम जारी करते हुए JSSC ने स्पष्ट किया कि यह हाईकोर्ट के श्वेता कुमारी एवं अन्य बनाम राज्य सरकार मामले में अंतिम आदेश से प्रभावित हो सकता है।कुछ उम्मीदवारों का परिणाम प्रमाणपत्र अधूरा रहने, दस्तावेज स्पष्ट न होने और बायोमेट्रिक मिलान न होने के कारण रोक दिया गया है। आयोग ने कहा कि आवश्यक प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जाने और महिला एवं बाल विकास विभाग से दिशा-निर्देश मिलने के बाद परिणाम में संशोधन संभव है।

🔹 श्रेणीवार सफल अभ्यर्थीअनारक्षित (UR): 187 पदों में 138 सफलअत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 42 पदों में 34 सफलपिछड़ा वर्ग (BC): 35 पदों में 19 सफलअनुसूचित जनजाति (ST): 101 पदों में 72 सफलअनुसूचित जाति (SC): 35 पदों में 22 सफलआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 44 पदों में 28 सफल

आयोग ने यह भी कहा है कि परिणाम में किसी प्रकार की त्रुटि या टंकण संबंधी गलती होने पर उसे सुधारा जा सकेगा।