October 19, 2025

आनंद भोज का 513 वा आयोजन आज , सैकड़ों जरूरतमंदों को स्वादिष्ट भोजन सम्मान से

जरूरतमंदों को भोजन वितरित करते पारस नाथ मिश्रा

IMG-20250812-WA0090

सर्च न्यूज सच के साथ

समाज सेवी और शिक्षाविद श्री पारस नाथ मिश्रा मिश्रा ने बताया कि आनंद भोज का आज 513 वा आयोजन है और सभी जरूरतमंदों को स्वादिष्ट भोजन सम्मान से दिया जाएगा । हर मंगलवार को आनंद भोज का आयोजन किया जाता है । इस सप्ताह भी आनंद भोज का आरम्भ टाटा नगर रेलवे स्टेशन से होकर शहर के विभिन्न स्थानों में किया जाएगा । आनंद भोज के माध्यम से लाचार ,बहस और बेघर भाइयों को स्वादिष्ट भोजन दिया जाता है । टाटा नगर के अलावा नेपाल , मुंबई , अयोध्या , रांची , पटना में आनंद भोज का निरंतर आयोजन किया जाता है ।