उल्दा में शिवजी की 61 फीट मूर्ति और मोबाइल एप का हुआ शुभारंभ, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

गालूडीह (उल्दा)। झारखंड के गालूडीह स्थित माता वैष्णोदेवी धाम में प्रस्तावित 61 फीट ऊंची शिवजी की मूर्ति, उसकी वेबसाइट और मोबाइल एप का शुभारंभ राज्य के मंत्री रामदास सोरेन ने बटन दबाकर किया। इस मौके पर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और स्वामी हृदयानंद गिरी से आशीर्वाद लिया। स्वामी जी ने उन्हें एक स्मृति-चित्र भी भेंट किया।
मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि उल्दा स्थित यह धाम अब क्षेत्र की धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से विशेष पहचान बना रहा है। शिवजी की विशाल मूर्ति के निर्माण से न केवल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक स्थल बताते हुए इसे पर्यटन धाम का दर्जा दिलाने की दिशा में पहल करने की बात कही।
स्वामी हृदयानंद गिरी महाराज ने बताया कि केवल तीन वर्षों में माता वैष्णोदेवी धाम ने लोगों की आस्था में विशेष स्थान बना लिया है। उन्होंने कहा कि बाबा वैद्यनाथ धाम की तर्ज पर यहां 61 फीट ऊंची शिवजी की मूर्ति का निर्माण होगा, जो नंदी पर सवार होंगी। इसका फाउंडेशन वर्षा ऋतु के बाद शुरू होगा, जिसकी अनुमानित लागत 11 करोड़ रुपये है। मूर्ति के चारों ओर संगीतमय फव्वारे लगाए जाएंगे, जो शिव स्त्रोतों के साथ अभिषेक करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि मोबाइल एप के माध्यम से अब तक सात लाख शिव जाप पूरे हो चुके हैं और लक्ष्य 108 करोड़ शिव जाप का है। इसके लिए विश्वभर से जप दान और धन दान की अपील की जा रही है।
इस पावन अवसर पर वैष्णोदेवी धाम के संस्थापक राजकिशोर साहु ने कहा कि स्वामी हृदयानंद गिरी महाराज की दूरदृष्टि और तीन साल की योजना के तहत ही इस मूर्ति निर्माण कार्य की शुरुआत हो रही है।
कार्यक्रम में राजकिशोर साहु, किरण देवी, राजेश कुमार गुप्ता, अनुभव राज, अजय दास, रिंकू सिंह, अश्विनी सेठी, भूतनाथ हांसदा, महेंद्र यादव, अजीत शर्मा, राजकुमार गुलाटी, रामचंद्र मुर्मू, किरण शर्मा, माला गुप्ता समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।