November 30, 2025

आरवीएस एकेडमी में शिक्षक विकास कार्यशाला आयोजित

IMG-20251129-WA0009

जमशेदपुर : आरवीएस एकेडमी में शिक्षकों के लिए प्रोफेशनल डेवलपमेंट वर्कशॉप आयोजित की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन बिंदा सिंह, प्राचार्या वीशा मोहिन्द्रा तथा उप-प्राचार्या पूजा सुमन की उपस्थिति में हुआ. कार्यशाला का संचालन मनोवैज्ञानिक, शोध सहयोगी, अकैडेमिशियन एवं लर्निंग एंड ट्रेनिंग डेवलपर डॉ. सौभाग्य एल. दत्त ने किया. उन्होंने “शारीरिक दंड और वैकल्पिक अनुशासन रणनीतियाँ” तथा “सीखने में अक्षमता की समझ और प्रबंधन” विषयों पर अत्यंत सारगर्भित सत्र प्रस्तुत किए.
संसाधन व्यक्ति के परिचय के बाद चेयरमैन बिंदा सिंह ने शिक्षकों को नवीन ज्ञान और मानवीय अनुशासन पद्धतियों से सशक्त बनाने के महत्व पर जोर दिया. कहा कि प्रशिक्षित और संवेदनशील शिक्षक ही एक प्रभावी एवं बाल-मैत्रीपूर्ण स्कूल वातावरण की नींव होते हैं.
प्राचार्या ने शिक्षकों के सतत व्यावसायिक विकास की आवश्यकता पर विशेष बल दिया. कहा कि बच्चों की भावनात्मक और सीखने सम्बन्धी आवश्यकताओं को समझना एक समर्थ एवं समावेशी कक्षा वातावरण निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने शिक्षकों को कार्यशाला में साझा की गई रणनीतियों को अपने दैनिक व्यवहार में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को प्रभावी, गैर-दंडात्मक अनुशासन विधियों को अपनाने और सीखने में अक्षमताओं की गहरी समझ विकसित कराने पर केंद्रित था. सत्रों के दौरान शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और साझा किए गए व्यवहारिक सुझावों की सराहना की.