शादी की 25वीं वर्षगांठ पर मौसमी ने किया रक्तदान
जमशेदपुर : आदित्यपुर निवासी नियमित रक्तदाता मौसमी भट्टाचार्य ने अपनी 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर टीम पीएसएफ की पहल पर अपने पति मिहिर के साथ जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंचकर अपना 15वां स्वैच्छिक रक्तदान किया. रक्तदान के पश्चात मौसमी भट्टाचार्य को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इसके बाद उन्होंने एमटीएमएच कैंसर अस्पताल के बगल स्थित रेस्ट हाउस में रह रहे मरीजों एवं उनके परिजनों को स्वादिष्ट भोजन भी कराया. इस मौके पर सरबानी बनर्जी, कल्पना रॉय, सुकांतो रॉय, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर रीता सिंह, रवि शंकर पात्रो, रश्मि श्रीवास्तव, अभिषेक, तापस, सुबीर, अरुनभो मोइत्रा, स्वर्णा मोइत्रा, टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, रवि शंकर, उत्तम कुमार गोराई, किशोर साहू आदि मौजूद थे.
