October 18, 2025

Asia Cup 2025: शुभमन गिल की जगह पर संशय, चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल हुई टीम घोषणा

saja-samasana-talka-varama_503a189b5ee87cd8512a042e44a1d5a6

नई दिल्ली। अगले महीने होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा मंगलवार को हो सकती है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति 15 सदस्यीय टीम चुनेगी, लेकिन इस बार चयनकर्ताओं के लिए काम आसान नहीं होगा। लगभग हर स्थान के लिए कई दावेदार मौजूद हैं।

सबसे बड़ी चर्चा इस बात को लेकर है कि शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को टीम में जगह मिलेगी या नहीं।हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, मगर टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए उनकी जगह बनाना मुश्किल माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिल का 9 से 28 सितंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में शामिल होना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

शीर्ष क्रम में छह विकल्पभारतीय टी20 टीम के पास टॉप ऑर्डर के लिए कम से कम छह दावेदार मौजूद हैं। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है।

वहीं, गिल, यशस्वी जायसवाल और ऑरेंज कैप विजेता साई सुदर्शन भी जोरदार दावेदारी कर रहे हैं।स्पिन विभाग में भी कड़ा मुकाबलास्पिनर स्लॉट के लिए कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती दौड़ में हैं।

वहीं, अनुभवी युजवेंद्र चहल को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। ऐसे में चयन समिति के सामने 15 खिलाड़ियों में सही संतुलन बैठाना बड़ी चुनौती होगी।कप्तानी पर भी सवालरोहित शर्मा के टी20 से संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके नेतृत्व में टीम ने 20 में से 17 मैच जीते हैं, जीत का प्रतिशत 85 रहा है।

दूसरी ओर, गिल को ऑल-फॉर्मेट कप्तान के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन यह फैसला चयनकर्ताओं और बोर्ड के लिए आसान नहीं होगा।कुल मिलाकर, चयनकर्ताओं के सामने हर पोजिशन पर विकल्पों की भरमार है और देखना होगा कि एशिया कप 2025 के लिए आख़िरकार कौन-सी 15 सदस्यीय टीम मैदान में उतरती है।