तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

उपायुक्त अजय नाथ झा, एसी मो. मुमताज, एनडीसी प्रभाष दत्ता, न्यायिक पदाधिकारी ने पौधा देकर किया स्वागत
बोकारो : तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अप्रेश कुमार सिंह का देवघर से रांची की यात्रा के दौरान आज पेटरवार गेस्ट हाउस में कुछ समय के लिए ठहराव हुआ. इस अवसर पर पुलिस जवानों द्वारा माननीय मुख्य न्यायाधीश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्य न्यायाधीश का स्वागत उपायुक्त अजय नाथ झा, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एनडीसी प्रभाष दत्ता, डीपीआरओ रवि कुमार तथा तेनुघाट न्यायालय के पदाधिकारियों ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया.
जानकारी हो कि मुख्य न्यायाधीश देवघर से रांची लौटने के क्रम में कुछ समय के लिए स्थानीय पेटरवार गेस्ट हाउस में रुकें थे.