Box Office Report: ‘कुली’ और ‘War 2’ की धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन उड़ी ‘सैयारा’ की नाव

Box Office Report: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में आमने-सामने आईं। एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘War 2’ थी, तो दूसरी ओर रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कुली’। दोनों फिल्मों ने पहले ही दिन जबरदस्त कमाई कर दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ इस क्लैश के बीच टिक नहीं पाई।
स्वतंत्रता दिवस से पहले बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘War 2’ और लोकेश कनगराज की एक्शन-थ्रिलर ‘कुली’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। बड़े स्टारकास्ट और दमदार कंटेंट की वजह से दोनों फिल्मों ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया।
‘कुली’ की कमाई
रजनीकांत की 151वीं फिल्म ‘कुली’ उनके 50 साल के फिल्मी करियर को सेलिब्रेट करने के मौके पर रिलीज हुई है। फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र, रेबा मोनिका जॉन जैसे बड़े कलाकार भी अहम किरदार में हैं। वहीं, आमिर खान का कैमियो फिल्म की खास USP बना।sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुली’ ने पहले दिन लगभग 65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
‘War 2’
की शुरुआतऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी से सजी ‘War 2’ को भी दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया। एक्शन और हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग दर्ज की।
(फिल्म की सटीक कलेक्शन रिपोर्ट का इंतजार है)।‘सैयारा’ की हालतवहीं, अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ बड़े सितारों के बीच अपनी पकड़ बनाने में नाकाम रही। दो मेगा फिल्मों की आंधी में इसकी कमाई बेहद कम रही, जिससे यह बॉक्स ऑफिस पर फीकी साबित होती नजर आई।