CAT Team Visits Parliament – कैट व्यापारियों को संसद में मिला विशेष सम्मान‚ ओम बिड़ला से हुआ सीधा संवाद

Oplus_16908288
नई दिल्ली — देशभर के व्यापारियों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया जब कॉन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने संसद का विशेष दौरा किया। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल के नेतृत्व में आए लगभग 150 व्यापारी नेता नई और पुरानी संसद के दर्शन के साथ-साथ संसद सत्र की कार्यवाही का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सके।इस दौरे की सबसे बड़ी खासियत रही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से सीधा संवाद।
संसद परिसर स्थित मीटिंग कक्ष में व्यापारियों को संबोधित करते हुए बिड़ला ने कहा,> “व्यापार और व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यह वर्ग न केवल रोजगार देता है बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभाता है।”उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “भारतीय सामान खरीदो और बेचो” के आह्वान का समर्थन करते हुए व्यापारियों से स्वदेशी को अपनाने की अपील की।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि व्यापार से जुड़े मुद्दे उनके संज्ञान में लाए जाएं, तो वे उन्हें संसद में उठाने का प्रयास करेंगे।इस मौके पर कैट के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेश सोंथालिया ने घोषणा की कि> “10 अगस्त से पूरे देश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा, जो देश के आर्थिक स्वाभिमान को मज़बूती देगा।”कैट चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल ने इसे व्यापारियों के लिए “ऐतिहासिक क्षण” बताया। उन्होंने कहा कि पहली बार व्यापारियों को संसद में ऐसा प्रतिनिधित्व और सम्मान प्राप्त हुआ है। इस आयोजन में झारखंड से किशोर गोलछा, बिठ्ठल अग्रवाल और ब्रजेश कुमार भी शामिल हुए।