सर्कस फ़्रेज़ी थीम पर वार्षिकोत्सव, कई विद्यार्थी पुरस्कृतजुस्को स्कूल, कदमा

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर : जुस्को स्कूल, कदमा के कुडी महंती सभागार में जूनियर वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदितवाणी फाउंडेशन के निदेशक उदित अग्रवाल उपस्थित थे. प्रधानाचार्य झुमझुमी नंदी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. कार्यक्रम का थीम “द सर्कस फ्रेजी” रहा जिसमें बच्चों ने सर्कस की थीम पर रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं और दर्शकों का मन मोहा.मुख्य अतिथि उदित अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या झुमझुमी नंदी ने सत्र 2024-25 में शैक्षिक, उत्कृष्ट उपस्थिति, मोस्ट हेल्पफुल, ऑल राउंडर, विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में अलग-अलग श्रेणी की कक्षा एलकेजी से पाँचवीं तक में शैक्षिक, कला, खेल, 100% उपस्थिति, स्टार अचीवर, जनरल प्रोफिसिएंसी, आल राउन्डर में लगभग 100 बच्चों को भी पुरस्कार दिए गए.