October 21, 2025

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी ने टाटानगर-बादामपहाड़ रेल मार्ग का किया निरीक्षण

Screenshot_2025-09-26-04-02-01-66_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

, पूर्व विधायक के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मांग पत्र सौंप बाहलदा रोड स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज की मांग


रायरंगपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता के मुख्य संरक्षा अधिकारी संदीप कुमार सिंह और चक्रधरपुर के अपर रेल मंडल प्रबंधक अमित कुमार ने टाटानगर-बादामपहाड़ रेल मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे संरक्षा और यांत्रिक उपकरणों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में बहलदा रोड रेलवे स्टेशन पर स्थानीय बुद्धिजीवियों, पूर्व विधायकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सात सूत्री मांग पत्र सौंपा।मांग पत्र में बहलदा रोड स्टेशन पर बस स्टैंड से स्टेशन तक आवागमन के लिए फुट ओवरब्रिज और एक अतिरिक्त प्लेटफॉर्म के निर्माण की मांग प्रमुख थी। मुख्य संरक्षा अधिकारी संदीप कुमार सिंह और अपर रेल प्रबंधक अमित कुमार ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि फुट ओवरब्रिज निर्माण के प्रस्ताव को जल्द अमल में लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही, अन्य मांगों को विभागीय अधिकारियों के पास विचार के लिए भेजा जाएगा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टेशन प्रबंधक को रात्रिकालीन बिजली व्यवस्था और शौचालयों में पानी की आपूर्ति को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ रेल संरक्षा अधिकारी कमल किशोर सिन्हा भी मौजूद थे।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक प्रह्लाद पूर्ति, वरिष्ठ समाजसेवी रामदास मुर्मू, पत्रकार बसंत कुमार सांडिल, आदिवासी समाजसेवी सुपाई मरांडी, वरिष्ठ नेता पोरेश चंद्र बेहरा, प्रभाकर दास, भगवान बास्के, हबलू दास, दिलीप दास, आनंद बारिक, गदाधर दास, बिरसिंह बास्के, सिंह हांसदा, सोटू मरांडी, संजय कुमार हेम्ब्रम, रजनी बेहरा और विजय कुमार शामिल थे।