October 19, 2025

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर साधा निशाना, वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप, प्रियंका गांधी ने दिया समर्थन

1000262252

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली और गलत पुनरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान में स्पष्ट रूप से ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ का सिद्धांत लिखा है और इसे लागू करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है।संसद भवन के बाहर मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, “पिक्चर अभी बाकी है, हम नहीं रुकेंगे। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह समस्या केवल एक-दो सीटों तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर सुनियोजित तरीके से की जा रही है। पहले उनके पास ठोस सबूत नहीं थे, लेकिन अब पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं।उन्होंने बिहार के दरौंदा में एक महिला की उम्र 124 साल दर्ज होने का मामला उदाहरण के रूप में पेश किया और कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं।राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “किस तरह से फर्जी वोटर बनाए गए हैं, नाम-पते और रिश्तेदारों तक के नाम फर्जी हैं।” उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी तथ्यों को विस्तार से रखा है।