डीआरडीओ व निजी कंपनी प्रदर्शित करेगी तकनिकी व सैन्य क्षमतारांची में तीन दिवसीय एक्सपो 19 सितंबर से, रक्षा राज्य मंत्री ने दिया आमंत्रण

जमशेदपुर, 30 अगस्त : झारखंड की राजधानी रांची आगामी 19 से 21 सितंबर तक पहली बार डिफेंस एक्सपो ईस्ट टेक की मेज़बानी करने जा रही है. भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) के सहयोग से आयोजित होनेवाला यह आयोजन रांची के खेलगांव स्थित विश्वनाथ शाहदेव स्टेडियम में होगा. उक्त जानकारी आज केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बिष्टुपुर के एक होटल में शहर के कई व्यापारी व प्रबुद्धजनों के साथ आहूत बैठक में दी.
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय उक्त आयोजन में 200 से अधिक रक्षा एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े विक्रेता भाग लेंगे, जिनमें 50 से अधिक एमएसएमई और स्टार्टअप शामिल होंगे. इसके अलावा डीआरडीओ और देश की कई अग्रणी निजी कंपनियां भी अपनी तकनीकी और सैन्य क्षमता का प्रदर्शन करेंगी. कार्यक्रम में सेना के उपकरणों का लाइव प्रदर्शन होगा, साथ ही अत्याधुनिक रक्षा तकनीकों और विभिन्न उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. श्री सेठ ने बताया कि देशभर से रक्षा विशेषज्ञ, औद्योगिक संस्थान, तकनीकी संस्थान और लघु एवं मध्यम उद्योग इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे. कभी रक्षा आयात पर निर्भर रहनेवाला भारत आज 92 देशों को रक्षा उत्पादों का निर्यात कर रहा है.
मंच संचालन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने किया. इस दौरान एशिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतरियार, सीआईआई के प्रतिनिधि उदित अग्रवाल, संजीव कुमार, मानव केडिया, जवाहर विग, दिलीप गोयल, योगेश मल्होत्रा सहित कई उद्यमी मौजूद थे.
स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-आंदोलन बनाने की अपील
श्री सेठ ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि शहर के दुकानदार अपनी दुकानों पर ‘स्वदेशी अपनाएं’ का पोस्टर अवश्य लगाएं. उन्होंने इसे एक जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान करते हुए कहा कि इस मुहिम में व्यापारी संगठन, सामाजिक और धार्मिक संगठन, स्थानीय क्लब तथा सभी जिम्मेदार नागरिक सक्रिय भूमिका निभाएं और लोगों को जागरूक करें.