दु:खुटोला में हो भाषा की पढ़ाई का शुभारम्भ
जमशेदपुर : हो समाज दु:खुटोला में सागर हेंब्रम की अध्यक्षता में करनडीह में वारंग चिती लिपी (हो भाषा) की पढ़ाई का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत लाको बोदरा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. पढ़ाने की जिम्मेदारी स्वयं सागर हेंब्रम एवं सरस्वती सुंडी ने लिया. इसका उद्धघाटन सुरा बिरूली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं शिव कुमार हांसदा उप प्रमुख जमशेदपुर मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मकी हेंब्रम, रजनी दोराई, फूलो बिरुआ, मादे हेंब्रम एवं समस्त ग्रामीण मौजूद थे.
