October 19, 2025

दुर्गापूजा पंडाल में पर्यावरण बचाने का संदेश होगा प्रसारितविजया गार्डेन सेंट्रल कमिटी का भूमिपूजन

IMG-20250820-WA0027

जमशेदपुर : बारीडीह स्थित विजया गार्डेन सेंट्रल पूजा कमेटी के सदस्यों ने टेंगुलर पार्क में दुर्गापूजा के लिए विधिवत भूमिपूजन किया. महासचिव मुकेश कुमार एवं मीडिया को-ओडिनेटर नवीन वर्मा ने बताया कि स्वच्छता व डेंगू जागरूकता पर आधारित थीम के साथ पंडाल का निर्माण किया जायेगा. पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए कमेटी पंडाल के आसपास गमलों में पेड़-पौधा लगायेगी. इस बार पूरे पंडाल परिसर व आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता पर आधारित कट-आउट लगाये जाएंगे. साथ ही पंडाल परिसर और आस-पास डस्टबिन रखें जायेंगे. हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाये, इसका संदेश देते हुए पंडाल भ्रमण करने वालों को कमेटी की ओर से एक पौधा लगाने का अनुरोध किया जायेगा.
बताया कि इस बार लोगों के लिए प्रदूषण कम करने, स्वच्छता पर ध्यान देने एवं ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को कम करने पर आधारित सभी गतिविधियां संचालित होंगी. भूमि पूजन में कमेटी सदस्य पी के बस्तिया, मुकेश कुमार, नवीन वर्मा, परशुराम सिंह, राजेश सिंह, प्रियंका वर्मा, रिंकू राय, मीता पाल, रितू सिन्हा, बी के प्रसाद, सुबोध सिंह, अजय कुमार, राम कृपाल तिवारी, एन राव, संजय सिंह एवं संजय झा शामिल हुए.