शिक्षा के ज़रिये आदिवासी बेटी को संबल‚ लायंस क्लब ने दिया आर्थिक सहयोग

जमशेदपुर: शिक्षा के माध्यम से आदिवासी समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर सनशाइन ने एक सबर समुदाय की बेटी की शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह सहयोग क्लब के सचिव चंचल भाटिया द्वारा व्यक्तिगत रूप से किया गया, जिनका उद्देश्य उस छात्रा की शिक्षा को बिना किसी बाधा के जारी रखना और उसके उज्ज्वल भविष्य की राह को मजबूत करना है।
इस प्रेरणादायक सामाजिक कार्य का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष पवन कुमार साव ने किया, जिनके मार्गदर्शन में क्लब ने शिक्षा को सामाजिक उत्थान का माध्यम बनाते हुए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस पहल में क्लब प्रशासक सागर झा, सुधांशु साव और अमरदीप कौर ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और सहयोग प्रदान किया।लायंस क्लब की यह पहल न केवल एक छात्रा की शिक्षा को संबल देने का प्रयास है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक उदाहरण पेश करती है।